खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पिता स्व. शेर सिंह धामी की आज पांचवी पुण्यतिथि है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा पहुंचकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.
सीएम धामी ने भावुक होकर कहा कि राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा उनके जीवन के मूलमंत्र थे। उन्होंने सैन्य कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही हमें भी सादगी, सत्य और समर्पण के मूल्य सिखाए। पिताजी मेरे लिए मार्गदर्शक, प्रेरणा और आदर्श के सशक्त स्वरूप हैं। उनके विचार, सिद्धांत और संस्कार आज भी मुझे हर निर्णय में दिशा देते हैं।
उनकी पावन स्मृतियां मेरे जीवन की अमूल्य थाती हैं और उनका आशीर्वाद मेरी शक्ति….