उत्तराखंड: नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, मां-बाप की तलाश में जुटी पुलिस

0

हरिद्वार: हरिद्वार में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. रुड़की में एक गंदे नाले से नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी मची हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल नवजात के माता-पिता की तलाश जारी है.घटना बुधवार की है.

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवजात का शव कीचड़ में सने गंदे नाले में पड़ा मिला. नवजात के शव की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में से किसी ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने नवजात के शव को लोगों की मदद से नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है शव बच्ची का है. फिलहाल पुलिस नवजात बच्ची के मां-बाप की तलाश में जुट गई है.

मामले को लेकर सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ भानु प्रताप शाक्य का कहना है कि बच्ची के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले है. फिलहाल नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही नवजात की मौत का असल कारण सामने आ पाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here