इस अवसर पर, मुख्य सतर्कता अधिकारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुसार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। उन्होंने समाज के हर स्तर पर जागरूकता पैदा करने के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 के दौरान स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम सभाओं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, टीएचडीसी के परियोजना स्थलों, बस स्टेशनों, गंगा घाटों और मुख्य बाजारों में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर व्यापक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
इस कार्यक्रम में श्री नीरज वर्मा, कार्यपालक निदेशक (एनसीआर कार्यालय), श्री एस.के.आर्य, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं कॉर्पोरेट सतर्कता विभाग, ऋषिकेश के अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में टीएचडीसीआईएल के विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यालयों में तैनात सतर्कता विभाग से जुड़े़ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की इक्विटी में एनटीपीसी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार की हिस्सेदारी है |