बागेश्वर: बागेश्वर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक छह दिन की मासूम पॉलीथिन में लिपटी झाड़ी में मिली।लोगों ने मासूम की किलकारी सुनी तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मासूम को अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार मासूम स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र में ठाकुरद्वारा वार्ड के नरसिंह मंदिर के पास आसपास रह रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा। वहां पॉलीथीन में लपेटकर बच्ची को फेंका गया था। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खष्टी बिष्ट वहां पहुंचे और बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों केअनुसार बच्ची की उम्र छह से सात दिन है तथा उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। नवजात के गधेरे में मिलने के बाद पुलिस उसकी मां का पता लगाने में जुट गई है।