हल्द्वानी: उत्तराखंड में आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ सालों में ये ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है। अग्निवीर भर्ती में चयन नहीं होने पर एक 20 साल के युवक ने अपनी जीवनलीला को समाप्त कर दिया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के फरसाली गांव के रहने वाले कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गोस्वामी ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया। सोमवार की रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने जानकारी दी कि कमलेश कोरोनाकाल से फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। पिछली बार वह असफल रहा था। इस बार सफल नहीं होने पर वह मानसिक तनाव में आ गया और उसने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया। युवक के पास एनसीसी का C सर्टिफिकेट, फिजिकल में 100 नंबर आए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।