इसरो ने निकाली 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा ग्रेजुएट वालों के लिए नई भर्ती

0
इसरो ने निकाली 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा ग्रेजुएट वालों के लिए नई भर्ती

इसरो में नौकरी करना लाखों युवाओं का सपना होता है क्योंकि यहां काम करने का मतलब है अपने देश को नए आसमान तक पहुंचाने का हिस्सा बनना। आप भी इस संगठन में नौकरी पा सकते हैं। हाल ही में इसरो ने एलपीएससी यूनिट के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, सब ऑफिसर, टेक्नीशियन जैसे पदों पद आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट www.lpsc.gov.in पर 27 अगस्त तक कर सकते हैं।

पदानुसार अलग-अलग योग्यता इस नई भर्ती के लिए निर्धारित की गई है। जिसमें 10वीं पास लेकर संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/B.Sc/SSLC, SSC+ITI, NTC,NAC वाले अप्लाई कर सकते हैं। कुछ पदों पर अनुभव भी मांगा गया है।

आयुसीमा-18 से 35 वर्ष (26 अगस्त 2025)। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान।
सैलरी- 35,400-1,42,400 रुपये तक (पद के मुताबिक)
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा
आवेदन कहां करें- www.lpsc.gov.in
नोटिफिकेशन लिंक- ISRO Recruitment 2025 Notification PDF
जगह- यह वैकेंसी इसरो ने तिरुवनंतपुरम के समीप वलियमला और बेंगलुरु में स्थित LPSC यूनिटों के लिए निकली है।
पोस्टिंग- शुरुआत में अभ्यर्थियों को LPSC के कोई भी यूनिट में काम दिया जाएगा लेकिन जरूरत पड़ने पर उम्मीदवार को भारत में स्थित इसरो या अंतरिक्ष विभाग के किसी भी केंद्र/यूनिट में तैनात किया जा सकता है।

Latest News –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here