उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा में पति- पत्नी और बेटे की मौत

0
6

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यमकेश्वर विधानसभा विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के नजदीक मंगलवार सुबह स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार लोग दिल्ली से अपने गांव कुठार गांव (पौड़ी गढ़वाल) जा रहे थे। इसी बीच गुमखाल के पास द्वारीखाल में उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी व बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को निकाल कर एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद औऱ दर्दनाक दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतकों का विवरण

विनोद सिंह नेगी, पुत्र सोहन सिंह (उम्र 59 वर्ष)

चंपा देवी, पत्नी विनोद सिंह नेगी (उम्र 57 वर्ष)

गौरव नेगी, पुत्र विनोद सिंह नेगी (उम्र 26 वर्ष)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here