युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
56

देहरादून: उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सचिवालय और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह-ग के अंतर्गत अपर निजी सचिव के खाली 99 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। ( UKPSC APS Vacancy 2024 updates )

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। सचिव ने बताया कि अपर निजी सचिव के रिक्त 99 पदों पर अभ्यर्थी 18 जुलाई से लेकर अंतिम तिथि 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन और परिवर्तन करने की तिथि 12 से 21 अगस्त निर्धारित की गई है।

इन भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों को हिन्दी स्टेनोग्राफर 80 WPM और कंप्यूटर हिन्दी टाइपिंग 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे से आना चाहिए। वहीं इंग्लिश में 100 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर इंग्लिश टाइपिंग में 9000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की स्पीड से होनी जरूरी है।

आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।

आवेदन शु्ल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 222.30 रुपये एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन सब्मिट करनी होगी। वहीं एसएससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह 102.30 है। पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थियों के लिए 22.30 रुपये आवेदन शुल्क है।

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए दो चरणों में परीक्षा देनी होगी। प्री परीक्षा (पहला चरण) में हिंदी टाइपिंग, अंग्रेजी टाइपिंग, कंप्यूटर स्किल, हिंदी स्टेनो और अंग्रेजी स्टेनो की परीक्षा होगी। इसमें पास अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा देनी होगी। इसमें पास अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन व निबंध व आलेखन का एग्जाम देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here