देहरादून: उत्तराखंड में बारिश के कहर के कारण कई जिंदगियां मलबे में जिंदा दफन हो गई। उत्तराखंड में तबाही का मंजर खतरनाक था। आज बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 10 दिन तक मौसम साफ रहने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:देर रात तक आपदा पीड़ितों के बीच मौजूद रहे CM धामी, रुद्रप्रयाग, उधमसिंहनगर और नैनीताल का किया दौरा
वहीं बता दें कि बारिश के कारण उत्तराखंड में मची तबाही औऱ हालातों का जायजा लेने गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली है। अमित शाह यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही, उच्च अधिकारियों और राहत कार्य में शामिल टीमों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। गृह मंत्री शाह गुरुवार को उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे भी करेंगे।