देहरादून में पहली बार हुआ एआईटीए अंडर-12 टेनिस टूर्नामेंट, सेलाकुई स्कूल ने रचा इतिहास

0
देहरादून में पहली बार हुआ एआईटीए अंडर-12 टेनिस टूर्नामेंट, सेलाकुई स्कूल ने रचा इतिहास

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने शनिवार को अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की नेशनल सीरीज अंडर-12 टेनिस प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर देहरादून को देश के जूनियर टेनिस मानचित्र पर स्थापित कर दिया। यह पहली बार था जब देहरादून में राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता आयोजित हुई।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर से आए 45 बालक और 24 बालिकाओं ने सिंगल्स व डबल्स वर्ग में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कुल 89 रोमांचक मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट की रेफरी की जिम्मेदारी आईटीएफ प्रमाणित और एआईटीए के वरिष्ठ अधिकारी श्री एंटन डिसूजा ने संभाली, जो 2005 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेफरी के रूप में सेवाएँ दे रहे हैं।

समापन समारोह में स्कूल के चेयरमैन श्री ओम पाठक और प्रधानाचार्य डॉ. दिल्लीप कुमार पांडा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। श्री पाठक ने युवा प्रतिभाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट स्कूल के खेल कैलेंडर का नियमित हिस्सा बनेगा।

प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे –

बालिका वर्ग डबल्स में असीस ब्रार और चौधरी मीरा सिंह ने फाइनल में सर्वी जाफरैन और त्याक्षी लाठर को हराकर खिताब जीता।

बालक वर्ग डबल्स में ईथन लाहोटी और रियान नंदनकर की जोड़ी ने आरिव गुप्ता और कनिष्क की जोड़ी को पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम की।

बालिका सिंगल्स में असीस ब्रार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौधरी मीरा सिंह को फाइनल में हराया और दूसरा खिताब भी अपने नाम किया।

बालक सिंगल्स में हारिस खान ने फाइनल में ईथन लाहोटी को मात देकर चैंपियन का खिताब हासिल किया।

इस टूर्नामेंट में असीस ब्रार का प्रदर्शन सबसे उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने सिंगल्स और डबल्स दोनों में विजय हासिल की। वहीं ईथन लाहोटी भी दोनों वर्गों में फाइनल तक पहुँचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस आयोजन की सफलता को देखते हुए अगले वर्ष से यह टूर्नामेंट देहरादून के वार्षिक खेल कैलेंडर का स्थायी हिस्सा बनेगा।

Latest News –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here