देहरादून: उत्तराखंड में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के दिन प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान न केवल सरकारी कार्यालयों में, बल्कि निजी प्रतिष्ठानों में भी काम करने वाले कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मिलेगा। देहरादून के जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
सविन बंसल के अनुसार, 23 जनवरी को राज्य में निकाय चुनाव होंगे, और जिन निकायों में मतदान होगा, वहां के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, अर्द्ध निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मियों, कारीगरों और मजदूरों को सवेतन अवकाश दिया जाएगा। इसके अलावा, मतदान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोषागार और उपकोषागार भी इस दिन बंद रहेंगे।
विभाग के आदेश के मुताबिक, यह कदम चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त समय देने के लिए उठाया गया है। इस आदेश से प्रदेशभर में चुनाव की तैयारियों और मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद मिलेगी।