उत्तराखंड: यहां ब्रिज के नीचे नग्न अवस्था में मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस

0
6

जोशीमठ: जोशीमठ मलारी हाइवे पर सुरांई थोटा से पांच किमी आगे गाड़ी ब्रिज के नीचे धौली गंगा में दो शव नग्न अवस्था में मिले हैं। जबकि मृतक मजदूरों का एक साथी लापता है। नेपाली मूल के ये मजदूर सीमा सड़क संगठन द्वारा हाइवे पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों में लगी सीपीपीएल कंपनी में मजदूरी कर रहे थे। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।

पुलिस को सूचना मिली की धौली गंगा में गाड़ी ब्रिज नामक स्थान पर दो शव नदी में अटके हुए हैं। सूचना के बाद ज्योर्तिमठ कोतवाली से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। शवों की पहचान 24 वर्षीय सुभाष पांडे पुत्र तारावत्ती पांडे निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल व 23 वर्षीय चित्रबहादुर पुत्र कविराम बहादुर निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है।बताया गया कि इन दोनों मजदूरों का एक अन्य साथी हरि पुत्र राम प्रसाद निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल लापता है। बताया गया कि इसके भी कपड़े नदी किनारे ही मिले हैं।

कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया कि लापता नेपाली मजदूर की ढूंढखोज जारी है। बताया कि ये मजदूर सीमा सड़क संगठन के अधीन जोशीमठ मलारी नीति हाइवे पर सुराई टोटा से मलारी तक सड़क मरम्मत कार्य में लगी सीपीपीएल कंपनी के साथ कार्य कर रहे थे।

दो दिन पहले ही ठेकेदार अनिश कौशल द्वारा इन्हें कार्य के लिए जोशीमठ से ले जाया गया था। बताया कि घटना स्थल के पास ही इन नेपालियों की कच्ची झोपड़ियां थी। घटना को लेकर बताया गया कि बीते दिन मृतक मजदूरों के साथ लापता मजदूर व एक अन्य मजदूर नोक बहादुर पुत्र बाल बहादुर बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल ने जमकर शराब पी थी।पुलिस पूछताछ में नोक बहादुर ने बताया कि अत्यधिक नशा करने के बाद वह सो गया था। बाकि तीन मजदूर आग सेक रहे थे। हालांकि पुलिस इन बयानों की तह तक जाने के लिए मामले में जांच में जुटी है। सवाल यह उठता है कि इस कड़ाके की सर्दी में बफीर्ले इलाके में कोई भी वस्त्र खोलकर क्यों रहेगा।

मजदूरों के नग्न अवस्था में होने पर भी संशय बना हुआ है। बताया गया है कि जहां पर ये मजदूर रहते थे वहां पर कहीं अन्य मजदूर भी परिवार सहित रह रहे थे। बताया गया कि घटना स्थल पर एक मृतक पूरी तरह नग्न मिला है। जबकि एक के बदन पर सिर्फ अंडर वियर व बनियान थी। लापता मजदूर की जैकेट व चादर नदी किनारे पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here