फूलों की घाटी के ट्रैक पर उफान पर आया गदेरा, बही पुलिया, फंसे पर्यटक, देखें वीडियो

0
38

चमोली: अचानक तेज बारिश होने से गुरुवार को फूलों की घाटी के ट्रैक पर गदेरा उफान पर आ गया और गदेरे पर स्थित पक्की पुलिया बह गई। जिससे 189 पर्यटक वहीं फंस गए। बाद में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत कर यहां वैकल्पिक पुलिया बनाई, जिसके बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित गदेरा पार करा दिया गया।

दोपहर को फूलों की घाटी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो गई। जिसके चलते घांघरिया से कुछ दूरी पर बहने वाला गदेरा उफान पर आने से पैदल पुलिया बह गई। इससे घाटी में घूमने गए 189 पर्यटक फंस गए। सूचना पर नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के वन कर्मी मौके पर पहुंचे। पाइप और रेलिंग की मदद से वैकल्पिक पुलिया बनाई। जिसके बाद वन कर्मियों ने एक-एक करके करके सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया।

फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि नाले का जलस्तर बढ़ने से पैदल पुलिया बह गई। सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शनिवार को पर्यटकों को घाटी में भेजने के लिए मौसम के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here