देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर में पारे में बढ़ोतरी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने कुछ मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना जताई है। इस दौरान हीट स्ट्रोक का खतरा भी रहेगा।
वहीं, बुधवार शाम से राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में तेज हवा चलने, ओलावृष्टि और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, इस दौरान भी मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही रहेगा। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और पारा लगातार कुलांचे भर रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार के बाद मंगलवार को भी प्रदेशभर में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज हवा चलने, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने की संभावना है।
इससे अधिकतम तापमान में मामूली कमी आ सकती है। इन जिलों के निचले इलाकों में भी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में फिलहाल मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है। इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। अगले चार दिन तक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना कम है।