डीएम टिहरी द्वारा बादशाहीथौल, रानीचोरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

0
डीएम टिहरी द्वारा बादशाहीथौल, रानीचोरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज शुक्रवार को बादशाहीथौल, रानीचोरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ढरसाल गांव में आगामी चंबा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चंबा को मेला स्थल में साफ सफाई एवं सीढ़ियों की ठीक करवाने को कहा। साथ ही ग्राउंड के गेट के पास रखी रेत बजरी को हटवाने को कहा गया। एसडीएम टिहरी को ग्राउंड के आस पास वन भूमि की डिटेल देने को कहा गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सौंद कोटी में लोगों की रास्ता एवं स्ट्रीट लाइट की मांग पर स्थलीय निरीक्षण कर रास्ता का जायजा लिया गया। ईओ चंबा ने बताया कि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। इस दौरान जिलाधिकारी ने पक्षी कुंज का निरीक्षण कर ईओ चंबा को
गंदगी साफ करवाने को कहा। साथ ही एसएचओ को क्षेत्र में गश्त करने तथा वन विभाग को पक्षी कुंज में बने पॉन्ड्स को ठीक करवाने को कहा गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने वानिकी महाविद्यालय रानीचोरी में भी स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, तहसीलदार मो. शादाब, ईओ नगर पालिका चंबा प्रशांत सहित पुलिस से डी.एस. नेगी, वानिकी महाविद्यालय से तारा सिंह मेहरा, अरविंद बिजलवान, जगदीश चंद्र उनियाल एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Latest News –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here