बॉलीवुड सिंगर इशिका सहगल के मधुर गानो से सराबोर हुआ जीआरडी कॉलेज का प्रागंण

0
बॉलीवुड सिंगर इशिका सहगल के मधुर गानो से सराबोर हुआ जीआरडी कॉलेज का प्रागंण

देहरादून – 27 सितंबर 2025 – देहरादून के प्रतिष्ठित गुरु रामदास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत के उपलक्ष में अभिनंदन 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें जीआरडी कॉलेज के वाइस चेयरमेन इंद्रजीत सिंह, मेनेजिंग डायरेक्टर डॉली ओबेरॉय, डायरेक्टर जनरल डॉक्टर पंकज चौधरी, प्रभजी ओबेरॉय मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर के सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी नृत्य एवं लोक संगीत के साथ – साथ बॉलीवुड डांस ” मै निकला गढ़ी ले के, मेरे ढोलना सुन, गढ़वाली और पंजाबी का फ्यूजन डांस प्रस्तुत किए गए।

वहीं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर इशिका सहगल ने अपने गानों से कॉलेज प्रांगण में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी पहली प्रस्तुति में अल्लाह दुहाई होगाया उसके बाद उन्होंने इश्क इश्क करना है करले, धूम मचाले धूम, क्रेजी किया रे के साथ – साथ अन्य हिंदी एवं पंजाबी गाने गए। इशिका सहगल ने छात्र-छात्राओं के फरमाइश पर कई मशहूर गाना गए। डीजे हैरी ने भी अपनी प्रस्तुति से छात्रों को खूब झुमाया।

वहीं इस पूरे आयोजन में मिस्टर फ्रेशर्स अवनजीत एवं मिस फ्रेशर्स निशा को चुना गया ।

Latest News –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here