17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद में आयोजित होगा “सेवा पखवाड़ा”, विभिन्न विभाग करेंगे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन

0
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जनपद में आयोजित होगा “सेवा पखवाड़ा”, विभिन्न विभाग करेंगे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन

बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सेवा पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी विभाग शीघ्र ही अपना-अपना दैनिक कार्यक्रम रोस्टर तैयार कर जिला विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जनपद में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समस्त विभागों द्वारा समन्वित रूप से विविध जनकल्याणकारी एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा।

शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता एवं खेलकूद कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर तथा अस्पतालों में फल वितरण, समाज कल्याण एवं खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पेंशन सत्यापन, नशा मुक्ति जागरूकता एवं राशन कार्ड सत्यापन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बाल विकास विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव, महालक्ष्मी किट वितरण एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा। कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम, भेषज व चाय बोर्ड द्वारा कृषि यंत्र एवं बीज वितरण, मृदा परीक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा, प्रदर्शनियां एवं जागरूकता शिविर संचालित किए जाएंगे। सहकारिता विभाग खाद-बीज वितरण एवं फसली ऋण वितरण करेगा।

रोजगार एवं सेवायोजन, श्रम, उद्योग और पर्यटन विभाग रोजगार मेले, वोकेल फॉर लोकल अभियान, काउंसलिंग एवं चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसी क्रम में बैंक एवं आरसेटी द्वारा ऋण वितरण, केवाईसी एवं बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

वन विभाग एवं सारा परियोजना वृहद वृक्षारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम”, नदी उत्सव एवं जल संरक्षण अभियान चलाएंगे। राजस्व विभाग प्रमाण पत्रों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाएगा, वहीं निर्माणदायी संस्थाएं लोक निर्माण विभाग के समन्वय से नई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 16 से 18 सितम्बर को छठवें राज्य वित्त आयोग, उत्तराखण्ड के प्रस्तावित जनपद भ्रमण की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि आयोग स्थानीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं द्वारा किए गए नवाचारी एवं उल्लेखनीय प्रयासों का स्थलीय निरीक्षण करेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोग की टीम को हर स्तर पर सहयोग प्रदान करें तथा चयनित स्थलों की जानकारी सहित संक्षिप्त विवरण पूर्व में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि भ्रमण एवं निरीक्षण कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

इस दौरान सीडीओ आरसी तिवारी तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here