सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में चाय की चुस्कियों के साथ जाना जनता का हाल

0

गैरसैण: विधानसभा सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण में गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय जनजीवन से जुड़े।

प्रातःकाल भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और ना सिर्फ चाय की चुस्कियों का आनंद लिया, बल्कि बहुत ही सहजता के साथ अपने हाथों से चाय भी बनाई। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और सरकार की विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में रुक कर कुछ समय और स्थानीय जनजीवन से जुड़ने का अवसर मेरे लिए विशेष है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भराड़ीसैंण केवल ग्रीष्मकालीन राजधानी ही नहीं, बल्कि एक संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भराड़ीसैंण की शुद्ध पर्वतीय हवा, शांत वातावरण और मनमोहक वादियां एक विशेष ऊर्जा प्रदान करती हैं। मुख्यमंत्री के इस सहज, जनसंपर्क भरे दौरे को लेकर स्थानीय जनता में भी उत्साह का माहौल रहा। लोगों ने अपनी समस्याएं, सुझाव और अनुभव मुख्यमंत्री के साथ साझा किए, जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here