किच्छा: उधम सिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आ रही है। किच्छा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुस कर पहले तो जमकर फायरिंग की। फिर एक युवक को गोली मार दी ।
आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक निर्वाचित प्रधान गफ्फार खान का भतीजा था ।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि चुनाव हारने के बाद एक पक्ष के नेता और उनके समर्थक लगातार दबाव बना रहे थे। कुछ दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व रंजिश और चुनावी रंजिश को लेकर अलिफ की हत्या की गई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोके भी बरामद किए है।