एक्शन मोड पर CM धामी, नशे में वाहन चलाकर बाइक सवारों को टक्कर मारने वाले चमोली के डिप्टी CMO निलंबित

0

देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चमोली जिले में तैनात प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (ACMO) डॉ. मोहम्मद शाह हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की गई, जिसमें डॉक्टर पर नशे की हालत में स्कॉर्पियो से दो बाइक सवारों को टक्कर मारने का आरोप है। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

3 अगस्त को प्राप्त एक रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि दुर्घटना के समय डॉ. हसन ने शराब का सेवन किया हुआ था। इस आचरण को उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली, 2002 का उल्लंघन माना गया। इसके आधार पर उत्तराखंड अपील एवं अनुशासन नियमावली, 2003 के अंतर्गत राज्यपाल की स्वीकृति लेकर निलंबन की कार्यवाही की गई।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जा रही है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल विभागीय छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि आम जनता का भरोसा भी टूटता है।

निलंबन की अवधि में डॉ. शाह हसन को रुद्रप्रयाग मुख्यालय से संबद्ध किया गया है, जहाँ से वह विभागीय जांच में सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि निष्पक्ष और शीघ्र जांच पूरी कर दोष सिद्ध होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here