टिहरी: टिहरी जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, बंदरकोट से दो किलोमीटर आगे थत्यूड़ मार्ग पर अनियंत्रित होकर डंपर वाहन खाई में गिर गया। । इस दौरान चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। अचानक सड़क की सुरक्षा दीवार ढह गई और वाहन संतुलन खो बैठा और 50 मीटर खाई में जा गिरा। डंपर गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। वाहन चालक रितेश, पुत्र रघुदास, निवासी ग्राम बागी जौनसार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
सूचना मिलते ही कैपटी पुलिस, नैनबाग चौकी, एसडीआरएफ डाकपत्थर और 108 एम्बुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मृतक के शव को खाई से निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।