चर्चित आईएएस रामविलास यादव के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने बड़ी छापेमारी की है। ये छापेमारी रामविलास यादव के लखनऊ और देहरादून के कुल सात ठिकानों पर एक साथ हुई है। देहरादून में भी विजिलेंस की टीम रामविलास यादव के ठिकानों पर पहुंची है और दस्तावेजों को खंगाल रही है।
आपको बता दें कि रामविलास यादव उत्तराखंड में तैनात हैं और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। आरोप हैं कि रामविलास यादव ने अपनी आय से 500 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके साथ ही कई स्थानों पर आलिशान कोठियां और घर लिए हैं। साथ ही कई स्थानों पर जमीन भी खरीदी गई है। राम विलास यादव जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
राम विलास यादव काफी लंबे समय तक उत्तर प्रदेश में भी तैनात रहें हैं। 2019 में रामविलास यादव ने उत्तराखंड में तैनाती ले ली थी। विजिलेंस ने उनको कई बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। इसके बाद विजिलेंस ने छापेमारी की है।