नैनीताल : उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। आए दिन पर्यटक स्थलों पर सड़क हादसे हो रहे हैं जिनमे कई पर्यटकों की जान जा चुकी है। ताजा मामला नैनीताल के भवाली-ज्योलीकोट रोड का है जहां बीती शाम कार खाई में गिरने सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और एक घायल को अस्पताल भिजवाया साथ ही शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढ़े….
सीएम बनने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे धामी, विधानसभा में क्या कहा देखिए
पुलिस के अनुसार देर रात कार संख्या डीएल 8 सीएए 2634 भवाली से दिल्ली को जा रही थी। तभी खूपी गेठिया के समीप शुक्रवार रात दो बजे कार खाई में गिर गई।शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक में निकले बच्चों ने महिला के कराहने की आवाज सुनी। खाई में देखने के बाद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया।
तल्लीताल के एसओ विजय मेहता ने बताया कि कार में दिल्ली के तीन व्यक्ति सवार थे। जिसमें एक महिला औ एक पुरूष मृत मिले। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतकों की पहचान
दौलतपुर गाजियाबाद निवासी सारीन (30) पुत्र शहाबुद्दीन
सेक्टर 624 ब्लॉक शंकरपुर पूर्वी दिल्ली निवासी नीलम शर्मा
घायल
गोल चक्कर पुराना साकेत नगर सेंट्रल दिल्ली निवासी शोफ़िया
[…] […]