उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में अगर सबसे ज्यादा अपराध होते हैं तो वो उधमसिंह नगर जिला है। ऐसा खुद आंकड़े बताते हैं। कोई दिन नहीं जाता जब जनपद से कोई अपराधिक घटना सामने ना आए। अब शनिवार सुबह उधम सिंह नगर के किच्छा शहर में खेत के बीचों बीच अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
ताज्जुब की बात ये भी रही कि मृतक का चेहरा भी तेजाब से जला दिया गया था, ताकि उसे आसानी से कोई पहचान ना सके। ऐसे में सूचना मिलने के उपरांत जब मौके पर पुलिस पहुंची और आस- पास के लोगों से पूछताछ की तो पता लगा कि किच्छा के सिसई बंडिया मोहल्ले में सुबह लोगों को खेत में लाश पड़े होने की सूचना मिली।
इसके बाद उन्होंने खेत में जाकर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। लोगों का अनुमान है कि हत्या किसी और जगह की गई थी और उसके बाद लाश को खेत में ठिकाने लगाया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।