लोहाघाट: कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात जवान बहादुर गौतम की एक हादसे में मौत हो गए। लोहाघाट निवासी बहादुर एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई। परिवारजनों को सूचना मिली तो खुशी की माहौल शोक में तब्दील हो गया। हर किसी को रो-रो कर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें:चार दिसंबर को देहरादून आ रहे PM मोदी, ऐसा रहेगा ट्रैफिक प्लान…!
जानकारी के मुताबिक लोहाघाट गोरखानगर निवासी 33 वर्षीय गौतम बहादुर पुत्र स्व. मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे। गौतम पूरे एक माह की छुट्टी पर अपने घर आ रहे थे। वह रेजीमेंट से अवकाश लेकर बुधवार को ट्रेन में बैठ गए। मृतक के चाचा लाखन बहादुर ने बताया कि कोटा सेना अधिकारियों के हवाले से सूचना मिली। उन्होंने बताया कि गौतम ने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया था। कोटा रेलवे स्टेशन में लगी दो ट्रेनों में से गौतम एक में बैठ गए। जैसे ही ट्रेन चलने लगी वैसे ही गौतम को प्रतीत हुआ कि वह गलत ट्रेन में बैठ गए हैं। इतने में वह आनन फानन ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे। ऐसे में उनके बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फंसा और वह प्लेटफॉर्म में गिर गए। जिसके बाद गौतम ट्रेन के साथ घसीटते चले गए। इसी वजह से उनकी मौत हो गई।
चाचा लाखन की मानें तो अभी दो महीने पहले ही गौतम छुट्टी से वापस लौटे थे। इस बार वह फिर से घऱ आ रहे थे। गौरतलब है कि जब गौतम की मौत की सूचना यूनिट के एक अधिकारी द्वारा घरवालों को दी गई तो कोहराम मच गया। चाचा लाखन ने बताया कि शव के शुक्रवार दोपहर तक लोहाघाट पहुंचने की उम्मीद है।