पर्यटक अब देहरादून में भी कर सकेंगे ‘लंदन हाइड पार्क’ का दीदार

0

देहरादून: दून-मसूरी राजमार्ग पर राष्ट्रपति निकेतन में अगले वर्ष से उत्तराखंड की जनता को एक विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क में घूमने का अवसर मिलेगा। यह पार्क 132 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे लंदन हाइड पार्क की तर्ज पर डिज़ाइन किया गया है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पार्क में बहु-गतिविधि क्षेत्र, साइकिलिंग ट्रैक, खेल सुविधाएं, बच्चों का खेल क्षेत्र, पिकनिक लान, पैदल और जागिंग ट्रैक, वन प्रकृति पथ और जल सुविधाओं के साथ कई अन्य आकर्षण शामिल होंगे। आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया और स्मारिका स्टोर भी यहां उपलब्ध होंगे।

इस पार्क का उद्देश्य न केवल प्राकृतिक सुंदरता का आनंद देना है…बल्कि मनोरंजन, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र भी बनाना है। पार्क निर्माण के लिए स्थानीय स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर उन्हें डीपीआर में शामिल किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 20 जून को राष्ट्रपति निकेतन के लोकार्पण के दौरान पार्क की नींव रखी थी। निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और अगले वर्ष इसे जनता के लिए समर्पित किया जाएगा।

लंदन हाइड पार्क की तरह इस पार्क में साइक्लिंग, घुड़सवारी, पिकनिक और ओपन-एयर कार्यक्रमों के लिए विशेष क्षेत्र होंगे। यह परियोजना उत्तराखंड की हरियाली, स्वास्थ्य और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बनकर उभरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here