जोशीमठ: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण प्रदेश में लगातार लैंड स्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. चमोली में हेलंग (जोशीमठ) के पास पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है. जिससे हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई है. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है,जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं.