ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बीच सड़क में हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैबिनेट मंत्री अपना आपा खोते हुए दिख रहे हैं।वीडियो में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बीच सड़क में ही युवक के थप्पड़ जड़ दिए। युवक की पहचान सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है। वीडियो ऋषिकेश का ही बताया जा रहा है।
वीडियो में देख जा सकता है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने युवक पर तमाचे जड़ दिए। जिसके बाद बीच बचाव में प्रेमचंद्र अग्रवाल के गनर ने भी युवक की धुनाई कर दी।